नींद से आदमी के पुरातन रिश्ते में
किस वजह से पड़ती जा रही है दरार
आदमी-आदमी के बीच
अब क्यों नहीं रहा वह ऐतबार
जब कोई सफर करते हम
बगलगीर से बेतक्कलुफी से बता कर
आराम से सो जाते थे
'भाईसाहब ........ इलाहाबाद जंक्शन आने पर
किस वजह से पड़ती जा रही है दरार
आदमी-आदमी के बीच
अब क्यों नहीं रहा वह ऐतबार
जब कोई सफर करते हम
बगलगीर से बेतक्कलुफी से बता कर
आराम से सो जाते थे
'भाईसाहब ........ इलाहाबाद जंक्शन आने पर
जरा जगा दीजिएगा हमको'
No comments:
Post a Comment