About Me

My photo
An Indian Army Officer retired

Monday, August 1, 2011

मेरा कोई स्वप्न तुम्हारे साथ चला गया है .......












संभवतः मेरा कोई स्वप्न तुम्हारे साथ चला गया है 
जिसे मैं ढूंढती हूँ हर सुबह,
इस लिए मुझे दिनभर कुछ अच्छा नहीं लगता.....
मैं ये तो नहीं कहूंगी 
तुम्हारी कमी खलती है 
पर, तब भी कुछ है तुम्हारा, मेरे भीतर...
खोजती रहती हूँ जिसे सबसे छुपकर...

4 comments: