About Me

My photo
An Indian Army Officer retired

Thursday, July 28, 2011

प्रणय के गीत का पहला अक्षर ..........


प्रणय के गीत का पहला अक्षर
"प्रेम",
मेरे अनुनय विनय संबोधन का साक्षी
सावन के आगमन से हो रहा बेसुध 

जैसे सागर में उठती हैं लहरें
जैसे पुरवा भीना कर देती आँचल
जैसे बादलों के सीने से फूटती हैं बौछारें
ऐसे आज ह्रदय से उठती है उन्मुक्त आशाएँ
वो ढलते सूरज के धुंधलके में गुम होता दिन..
और मेरी अपने आपसे रूमानी बातें....
फिर छान रही है रात चांदनी मेरे आँगन के नीम से ...
खुली खिड़की आज अच्छी लगी.....
हर बार सूरज का ढलना अंत नहीं...

Wednesday, July 27, 2011

मैं अभी भी ज़िंदा हूँ....


मैं अभी भी
ज़िंदा हूँ
क्योंकि मैं
मरना नहीं चाहती
अब इस पुरानी हवेली के कमरे में अपनी घुटती तमन्नाओं के बीच से ,
सड़ी-गली परंपराओं की  सीलन भरी दीवारों के बीच से निकलना चाहती हूँ , 
जहाँ हर चीज़ का चलना, फिरना, उठना, झुकना, गिरना, सम्हलना एक अनसुलझी गिरफ्त में हो,
तकाजों में डूबता हो,  हर पल मौन मेरे गीतों का, अरमानों का, सपनों का, चाहत का,
इस हवेली की चौखट से दूर जाना है.... कुछ देर जीना है
इस शहर के बाज़ारों में फूलों का मोल होते मैं देखती रहती हूँ 
कैसे बिकते हैं ये रंग बिरंगे गीत
कब कब बिकती हैं दलीलें अलग अलग दामों में,
त्योहारों और श्राद्ध पक्ष के महीनों में कैसे फलों के मोल बदलते हैं
और अब डर कि कहीं
इस गफलत में ये प्रीत में भीगा तिनका न छूट जाये,
किसे मालूम मैं फिर से खामोशी में धँस जाऊँ,
इस से पहले कि मेरे तिनके का भी मोल बदल दिया जाये
मैं अब हर गहरी अमावस्या को दिये जलाऊँगी,
दीपावली वैसे भी राम के वापस लौट आने का अवसर है
शबरी कब पूजी जाती है
वह सिर्फ कहानियों में कही जाती है
और शबरी यूं ही हर बार कहीं अकेली रह जाती है,
कोई नहीं जानना चाहता राम के जाने के बाद उसका क्या हुआ,
लोग सिर्फ कहानी पढते हैं
किताबों के मोल होते हैं
मैं कहानी बन जाना चाहती हूँ
शबरी मरती है ,
कहानी नहीं,
मैं जीना चाहती हूँ....मरना नहीं चाहती ..... 

Monday, July 25, 2011

ये यूँ ही बार बार.....




ये यूँ ही बार बार, मेरे सपनों के शहर में तुम्हारा आना जाना....
ये तपती हुई धूप में तुम्हारा बादल सा छा जाना ....
मैं जानती हूँ ....
इन प्यार के ख्यालों के बीच धुंधलका रह नहीं सकता
तेरा वजूद किसी कोहरे में छुप नहीं सकता......





वो मुझे बार बार धोखा दे दे कर खुश हुआ ...
और मैं हर बार इस लिए खुश कि, मैंने हर बार उसपर सच्चा विश्वास किया.....हर बार पहले से ज्यादा....

Thursday, July 21, 2011

उसकी आँखों में रास्ते में गुम हो गये......


उनकी आँखों में  रास्ते  गुम हो गये
या उनका रास्ता गुम हो गया मेरी आँखों में 
ये आजतक पता नहीं...
अलबत्ता गुमशुदाओं में उनका नाम लिखा पाती हूँ,
उनके दिल की वही जाने,
मैं तो अपनी आंखों में उन्हें, तस्वीर की तरह बसाये, 
सपनों में बस, यूं ही ढूंढने निकल जाती हूँ ..... 
हवाओं की तरह....आवारा...बेसुध .....

तू यूं ही रोज......

तू यूं ही रोज मेरी गलियों से ऐसा ही कुछ कहते हुए गुजरा कर...
मैं इन्तेज़ार में दिनभर इन्तेज़ार के लम्हे इन कागजों पर समेटता रहूँगा..
पहले इन्तेज़ार में ना सूखेंगे ये और फिर बहते रहेंगे तेरे जाने के बाद .....

Friday, July 15, 2011

बस कुछ ऐसे ही.....

आज रात अंगुलियां टेबल लेम्प न बुझा पाईं
मेरी पुरानी डायरी के पन्नों में दबी गुलाब की कली
वक्त के पन्नों के बीच पलकें झुकाए फिर खिल आयी,
ये दिल -ओ - दिमाग पर उमड़ते ख्यालों की लहरों पर  तैरते यादों के  जुगनू अनगिनत पर रोशन कुछ नहीं कर पाए ,
खिड़की से बाहर तारों की छत और नीचे चारों ओर अँधेरा...
उजाला सिर्फ डायरी के पन्नों पर ,
और गुलाब की सूखी कली पर..
एक दूसरे से अजनबी बनकर रहना कितना कठिन...
मैं आज भी टूटते हुए तारों से कुछ मांगता हूँ ....
उनका  मेरी आँखों के सामने टूटना उन्हें मेरा कर्ज़दार बनाये हुए है...

Wednesday, July 13, 2011

वो बीते सपनों का नायक...

वो बीते सपनों का नायक, 
आज फिर सपनों में आया, 
जागी नींद से मुझे होश आया …


अब बस उसके साथ ही हर बात हो..सब कुछ पता हो हम खुली किताब हों....

Tuesday, July 12, 2011

रात को होना ही है तो क्यों न इंतज़ार चांदनी रातों का करें... 
अंधेरी रातों में टूटते सितारों से माँगी बात बताई नहीं जाती..
.

Monday, July 4, 2011

उड़ते परिंदे अब धूप में गिरने लगे हैं,
अकेले अकेले सब अधेरों से डरने लगे हैं,
रिश्तों के उधार से दबे दबे  हम 
कहने भर को बस रह गए सगे हैं.....